HimachalPradesh

चनों पर थूकने का आरोप, वीडियो वायरल करने वालों को पुलिस ने दिए नोटिस

शिमला, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में एक विशेष समुदाय के रेहड़ी लगाने वाले पर थूक लगाकर चने बेचने के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने इस वीडियो को अपलोड करने वाले तीन व्यक्तियों को भारतीय न्यास एवं सुरक्षा संहिता की धारा 94 के तहत नोटिस जारी किया है।

सदर थाना पुलिस द्वारा जारी नोटिस में इसे अपलोड करने वालों को कहा गया है कि यदि वीडियो में लगाए गए आरोपों के संबंध में उनके पास कोई ठोस प्रमाण हैं तो पुलिस के समक्ष पेश करें। अन्यथा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने को लेकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामले के अनुसार यह वीडियो शिमला के कालीबाड़ी मार्ग पर रेहड़ी लगाने वाले एक दुकानदार से जुड़ा है जिस पर थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगाया गया था। हालांकि वायरल वीडियो में ऐसी कोई स्पष्ट हरकत नहीं दिखी है। इस घटनाक्रम के बाद देवभूमि संघर्ष समिति ने नगर निगम से इस दुकानदार सहित अन्य अवैध रेहड़ी वालों पर कार्रवाई की मांग की थी। समिति का आरोप है कि यह दुकानदार बिना लाइसेंस के लंबे समय से स्टाल चला रहा था।

समिति के दबाव के बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए कालीबाड़ी क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से छह अवैध स्टाल हटाए और उनका सामान जब्त किया। निगम ने स्पष्ट किया कि यह कदम किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि नियमों के उल्लंघन के चलते उठाया गया है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शहर भर में बिना लाइसेंस के रेहड़ी-ठेले लगाने वालों की सूची तैयार की जा रही है और 16 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सफाई शाखा को सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

HimachalPradesh

चनों पर थूकने का आरोप, वीडियो वायरल करने वालों को पुलिस ने दिए नोटिस

शिमला, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में एक विशेष समुदाय के रेहड़ी लगाने वाले पर थूक लगाकर चने बेचने के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने इस वीडियो को अपलोड करने वाले तीन व्यक्तियों को भारतीय न्यास एवं सुरक्षा संहिता की धारा 94 के तहत नोटिस जारी किया है।

सदर थाना पुलिस द्वारा जारी नोटिस में इसे अपलोड करने वालों को कहा गया है कि यदि वीडियो में लगाए गए आरोपों के संबंध में उनके पास कोई ठोस प्रमाण हैं तो पुलिस के समक्ष पेश करें। अन्यथा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने को लेकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामले के अनुसार यह वीडियो शिमला के कालीबाड़ी मार्ग पर रेहड़ी लगाने वाले एक दुकानदार से जुड़ा है जिस पर थूक लगाकर चने बेचने का आरोप लगाया गया था। हालांकि वायरल वीडियो में ऐसी कोई स्पष्ट हरकत नहीं दिखी है। इस घटनाक्रम के बाद देवभूमि संघर्ष समिति ने नगर निगम से इस दुकानदार सहित अन्य अवैध रेहड़ी वालों पर कार्रवाई की मांग की थी। समिति का आरोप है कि यह दुकानदार बिना लाइसेंस के लंबे समय से स्टाल चला रहा था।

समिति के दबाव के बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए कालीबाड़ी क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से छह अवैध स्टाल हटाए और उनका सामान जब्त किया। निगम ने स्पष्ट किया कि यह कदम किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि नियमों के उल्लंघन के चलते उठाया गया है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि शहर भर में बिना लाइसेंस के रेहड़ी-ठेले लगाने वालों की सूची तैयार की जा रही है और 16 अप्रैल से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सफाई शाखा को सौंपी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top