सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी में नए साल के ठीक एक दिन पहले पुलिस ने शहर वासियों को गिफ्ट के रूप में उनके चेहरे पर खुशियां लौटाई है। शहर के 40 लोगों को उनके खोए मोबाइल वापस लौटाए हैं। कुछ लोग तो ऐसे थे जिनके जीवन में उन्होंने पहली बार मोबाइल लिया था, लेकिन वह चोरी या खो गया था।
दरअसल, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के माटीगाड़ा थाने में चोरी और खोये हुए मोबाइल के कई शिकायत दर्ज थे। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने 40 मोबाइल बरामद कर नए वर्ष से ठीक पहले मंगलवार को मालिकों को लौटा दिए। जिसके बाद मोबाइल वापस पाकर मालिकों ने पुलिस का आभार प्रकट किया। इस संबंध में माटीगाड़ा थाना प्रभारी अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा कि नये साल से पहले 40 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके असल मालिकों को वापस दिए गए है। आगे भी उनकी टीम लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम करती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार