CRIME

कमरे से मिला युवक और युवती का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

छानबीन करती पुलिस

भागलपुर, 02 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में ततारपुर थाना क्षेत्र के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर में प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ एक कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा। उसके बाद प्लास्टिक की रस्सी से दोनों ने गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। उक्त सर्वेंट क्वार्टर में आत्महत्या करने वाला कहलगांव निवासी एमएस होटल का कर्मचारी रोशन भारती था। वह एमएस होटल में कैटरिंग का काम किया करता था। उस लड़के के साथ एक लड़की ने भी सुसाइड कर ली है। कयास यह लगाया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका है। हालांकि जब घटना हुई है तो कमरा अंदर से बंद। पुलिस के आने के बाद कमरे का गेट तोड़ा गया।

भागलपुर के स्टेशन के पास होटल एमएस मालिक मोहम्मद निजाम के बेटे का हैं। मोहम्मद निजाम खीरी बांध के पूर्व मुखिया थे। घटनास्थल पर तातारपुर थाना पुलिस एवं एफ एस एल की टीम पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों के शव को कमरे से निकाला जा रहा था तो काफी दुर्गंध हो रही थी। ऐसा लग रहा था कि यह घटना कल शाम या देर रात की है। क्योंकि रोशन भारती बीते दोपहर के बाद होटल भी नहीं पहुंचा था।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top