पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
फरीदाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी विधानसभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल व जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस द्वारा अर्ध सैनिक बलों के साथ फरीदाबाद की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया। इस फ्लैग मार्च में सभी जोन के पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस उपायुक्त के साथ भारी संख्या में पुलिस व अर्ध सैनिक बल मौजूद रहा।
फ्लैग मार्च का काफिला बदरपुर बॉर्डर से चलकर सराय ख्वाजा, तिलपत, खेडी पुल, भारत कॉलोनी, जसाना, मंझावली, अलीपुर, घरौडा, चान्दपुर, इमामुद्दीन पुर, फैजूपुर खादर, अरुआ, मौठूका, छायंसा, मोहना, हीरापुर, नरियाला, नरहावली, अटाली, दयालपुर, मच्छगर, चंदावली, बल्लबगढ़ शहर, सेक्टर-58, राजीव कॉलोनी, सेक्टर-56, संजय कॉलोनी मोड़, गौच्छी, नंगला, पाली, गोठडा मोहताबाद, पाबटा, पाखल, वापस पाली, भाखंरी, बडख़ल होते हुए कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर-21 सी पर पहुंचा। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस आयुक्त ने 50 से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, जिनमें अधिकतर मतदान केन्द्र असुरक्षित एवं गम्भीर हैं। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित नोडल अधिकारियो को कानून व्यवस्था बनाए रखने बारे दिशा निर्देश दिए, फ्लैग मार्च का उदेश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन को निर्भीक व स्वतंत्र रुप से मतदान करने के लिए आस्वस्त करना है।
पुलिस आयुक्त का आमजन को संदेश है कि वे निर्भीक होकर चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें, शांति व्यवस्था बनाए रखे, चुनाव में किसी प्रकार की बाधा डालने व कानून व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटकर कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त व डीसी के संयोजन में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस कर्मचारी से संबंधित नोडल अधिकारियो को कानून व्यवस्था बनाए रखने बारे दिशा निर्देश दिए, फ्लैग मार्च का उदेश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन को निर्भीक व स्वतंत्र रुप से मतदान करने के लिए आस्वस्त करना है। पुलिस आयुक्त का आमजन को संदेश है कि वे निर्भीक होकर चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें, शांति व्यवस्था बनाए रखे, चुनाव में किसी प्रकार की बाधा डालने व कानून व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटकर कानून के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर