नई दिल्ली, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने 23 मार्च को भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपित अशरफुल आलम रेहाद थलुकथर दो महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसा था और महिपालपुर में रह रहा था। आरोपित को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बांग्लोदश वापस भेजने के लिए निर्वासन केंद्र में भेज दिया गया है।
दक्षिण पश्चिमी जिले की एडिशनल
डीसीपी आकांक्षा यादव ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विजय बालियान की टीम अवैध प्रवासियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
इसी कड़ी में टीम को सूचना मिली कि महिपालपुर इलाके में एक अवैध बांग्लादेशी नागरिक रह रहा है। पुलिस ने संदिग्ध अशरफुल आलम रेहाद थलुकथर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दौरान आरोपित ने खुद को भारतीय नागरिक बताया, लेकिन वह दस्तावेज दिखाने में असफल रहा। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह गांव-मुगलहट्टा, पुलिस स्टेशन-अटपारा, जिला-नेट्रोकोना, बांग्लादेश का रहने वाला है। वह दो महीने पहले अवैध रूप से भारत में आया था और उसके बाद से नाम बदलकर महिपालपुर इलाके में रह रहा था। आरोपित के पास से बांग्लादेशी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी बरामद हुई है। गहन पूछताछ और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने आरोपित को एफआरआरओ को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
