CRIME

फ्लैट में छापा मारकर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त तीन गिरफ्तार, महिला को मुक्त कराया

आरोपित

गाजियाबाद, 25 मार्च (Udaipur Kiran) ।

एसीपी श्वेता कुमार यादव व थाना साहिबाबाद पुलिस ने सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान लाजपत नगर चौकी शनिचौक क्षेत्र में एक फ्लैट में छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार में एक पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार कराने वाले व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, अनैतिक देह व्यापार से सम्बन्धित 4,330रुपये व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है ।

एसीपी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि बी 284 बी ब्लाॅक लाजपत नगर चौकी शनिचौक थाना साहिबाबाद क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है, जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला-फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने साहिबाबाद पुलिस टीम के साथ बी ब्लाॅक लाजपत नगर चौकी शनि चौक में दबिश देकर अनैतिक देह व्यापार में एक पीड़ित महिला को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार कराने वाले तस्लीम निवासी ग्राम महाराजपुर थाना लिंक रोड तथा ग्राहक विकास शर्मा निवासी म.नं. 39 चौपला मन्दिर थाना कोतवाली तथा विकास जैन निवासी चौपला मन्दिर के पास थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी तस्लीम ने पुलिस को बताया कि उसने बी ब्लाॅक लाजपत नगर साहिबाबाद में एक फ्लैट 10हजार रुपये किराये पर लिया था, किराये पर लिए गए फ्लैट में वह अनैतिक देह व्यापार करने लगा, जिसमें मोबाइल फोन से व्हाट्सअप के माध्यम से ग्राहकों को फोटो भेजकर बी ब्लाॅक लाजपत नगर का पता देकर बुलाता था और प्रतिग्राहक 500 रुपये लेता था, जिसमें से अभियुक्त उपरोक्त प्रति महिला 250 रुपये देता था, बाकी बचे हुए रुपये खुद रख लेता तथा अन्य दोनों अभियुक्तों(ग्राहक) के फोन को चेक किया गया तो पीड़िताओं के फोटो एवं ग्राहकों के साथ रेट के सम्बन्ध में की गई चैट पायी गई ।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top