CRIME

पुलिस ने एक दिन में ढूंढ निकाला चोरी हुआ ट्रक

ऊना, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आर्मी ग्राउंड से चोरी हुए ट्रक को गगरेट पुलिस एक दिन में ही ढूंढ निकाला है। पुलिस ने न सिर्फ चोरी हुआ ट्रक बरामद कर लिया है बल्कि चोर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी के आरोपी की पहचान गगनदीप पुत्र सुखदेव निवासी भिंडरकलां मोगा के रूप में हुई है। जहां से पुलिस ने ट्रक भी बरामद किया है।

बता दें कि गगरेट के आर्मी ग्राउंड से अज्ञात वाहन चोर एक ट्रक उड़ा ले गए तो लोग यही कयास लगा रहे थे कि इस चोरी की वारदात शायद ही सुलझ पाए। क्योंकि शातिर चोर जालंधर के समीप ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम खोल कर फेंक गए थे। जिससे ट्रक को ट्रेस करना मुश्किल था। लेकिन गगरेट पुलिस थाना प्रभारी सनी गुलेरिया ने हार ना मानते हुए केस की जांच को शुरू रखा। जीपीएस सिस्टम खुलने के बाद ट्रक की कोई भी पुख्ता लोकेशन पुलिस के पास नहीं थी। लेकिन पुलिस थाना प्रभारी सनी गुलेरिया ने एएसआई राजिंदर सिंह व हेड कांस्टेबल अविनाश पर आधारित टीम ट्रक का सुराग लगाने के लिए पंजाब रवाना हो गई। वहीं ऊना पुलिस का साइबर सेल भी टीम की मदद कर रहा था।

पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालते पुलिस चोर के घर तक पहुंच गई। यहां से पुलिस ने ट्रक भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी ताकि इलाके में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके।

एसपी राकेश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गगरेट से चोरी हुआ ट्रक बरामद करने के साथ आरोपी की भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चोरी की इस वारदात को एक दिन के भीतर ही सुलझाने में सफलता हासिल की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top