Uttrakhand

पुलिस ने महिला का गुम हुआ पर्स ढूंढकर वापस सौंपा

महिला को उसका पर्स सौंपती पुलिस

हरिद्वार, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली पुलिस ने गंगा स्नान के लिए आयी एक महिला का गुम हुआ पर्स ढूंढ कर उसे वापस सौंपा हैं। लखनऊ निवासी 65 वर्षीय महिला परिजनों संग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आयी थी। दीनदयाल पार्किंग में महिला का पर्स गुम हो गया जिसमें दो तोले की सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी थी।

कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि महिला ने डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर कांस्टेबल कमल मेहरा व राकेश मौके पर पहुंचे और पर्स ढूंढकर कर महिला व उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला व उनके परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top