
भागलपुर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के कालीप्रसाद गांव में शुक्रवार को एक बालक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतक की पहचान प्रदीप मंडल के पुत्र अंशु कुमार (10) के रूप में की गई है।
मृतक के पिता प्रदीप मंडल पास के गांव खवासपुर में मजदूरी करने गए हुए थे। साथ ही मां मीणा देवी सरसों का तेल के लिए गई हुई थी। मृतक का घर और घटना स्थल की दूरी एक किलो मीटर की है। परिजन के मुताबिक मृतक आज सुबह साढ़े नौ बजे ही स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। घटना की सूचना पास की खेत में पटवन कर रहे ऋषिकेश कुमार ने पुलिस को दी। ऋषिकेश कुमार ने बताया कि खेत में पटवन कर रहे थे कि अचानक बच्चे की शोर की आवाज सुने। जिसके बाद जाकर देखा तो रस्सी से लटका हुआ अंशु कुमार को पाए। मैने तुरंत घटना की सूचना पीरपैंती थाना के एस.आई बब्लू कुमार को दी।
पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की दिए जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को जांच करने के लिए बुलाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक अंशु कुमार बथान नहीं आता था। घटना स्थल के थोड़ी दूरी पर बच्चों की खेलने की आशंका जताई जा रही है। मां मीणा देवी के मुताबिक उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं है। मृतक अंशु कुमार सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन दिन के दो बजे सूचना मिली कि हमारे ही बथान में मेरे बेटे की शव मिला है। मेरे बेटे की हत्या की गई है। मृतक के पिता प्रदीप मंडल और परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। पीरपैंती थाना की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
