बेतिया, 04 मई (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के मझौलिया में रविवार की सुबह मझौलिया पुलिस ने शेख मंझरिया मन के पास से बोरा में बंद एक महिला के शव को बरामद किया है।
इसकी शिनाख्त शेख मंझरिया पंचायत के निवासी प्रमिला देवी के रूप में की गयी है।घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने पत्रकारों को बताया की ससुराल पक्ष के लोगों ने इसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को बोरा में बंद कर शेख मंझरिया धोबिया घाट मन मे फेंक दिया है।उन्होंने बताया कि मामले में विवाहिता के जेठ मनोज पासवान को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
पुलिस उसके पति सनोज पासवान, ससुर योद्धा पासवान और सास को गिरफ्तार करने में जुटी है।ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गये है।एसएचओ ने बताया कि मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है।बताते चले कि बिगत 01मई से विवाहिता लापता थी।04 मई को धोबिया घाट मन से शब बरामद किया गया।रविवार को सनोज पासवान के बहन की शादी के लिए आज कथा मटकोर है, कल बारात आनेवाली है।।घर मे मांगलिक कार्य है ,दूसरी तरफ इसी घर की बहू की लाश मिली।इस घटना से सभी आश्चर्यचकित है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि इस घर मे दो दो शादियां करने की प्रथा है।विवाहिता के ससुर योद्धा पासवान ने दो शादियां की है, इसके जेठ मनोज पासवान ने दो शादियां की है।विवाहिता के पति सनोज पासवान भी दो शादियां करना चाहता है।प्रमिला दूसरी शादी करने का विरोध करती थी इसलिए पति पत्नी में हमेशा झगड़ा होता था। विवाहिता के मायकेवालो का आरोप है कि पहले गला दबा कर हत्या की गई है,फिर शव को चट्टी के बोरा में कसकर दूसरे प्लास्टिक के बोरा में कसकर बीच धार में बहा दिया गया।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
