
भागलपुर, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर कारगिल बहियार स्थित मकई के खेत से बुधवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक की हत्या तेज धारदार हथियार से की गयी है। फिलहाल अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मृतक तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर निवासी दिनेश पासवान के पुत्र राजीव पासवान (25) है। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमला करने का जख्म है।
मृतक के दादा भूषण पासवान ने बताया कि राजीव मंगलवार के दोपहर घर से हेलमेट लेकर निकला था लेकिन जब वह रात में नहीं पहुंचा तो हमलोगों ने काफी खोजबीन करने के बाद नाथनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाया तब शंकरपुर दियारा के कारगिल बहियार में मकई के खेत से शव बरामद किया है। मौके पर हेलमेट और मृतक का चप्पल बरामद किया है। परिजन आशंका जता रहे हैं की पहले शराब पार्टी करने के लिए युवक को बुलाया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची नाथनगर पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम के साथ मामले की छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
