Uttar Pradesh

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया

साकेंतिक फोटो

जालौन, 08 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास को लेकर थाना में शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने जांच का बहाना बनाकर उसे टरका दिया। बाद में मजबूरन पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कैलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 41 वर्षीय महिला ने बताया कि 12 दिसम्बर 2024 को जब वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव का अखिलेश त्रिपाठी उर्फ बॉबी अपने जीजा मनोज बादल और तीन अज्ञात साथियों लेकर उसके घर में घुस आया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, जब महिला चिल्लाई तो किसी के आने की आहट सुनकर आरोपित उसे जानमाल की धमकी देकर फरार हो गये।

पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ थाना पुलिस के पास पहुंची तो उसको वहां पर जांच किये जाने की बात कहकर टरका दिया। पुलिस ने न्याय न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर शनिवार को पुलिस ने दो नामजद तथा तीन अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

कैलिया थानाध्यक्ष राजीव बैस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top