ऊना, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जेल से बाहर आए अमरीश राणा का नाम अब माइनिंग विवाद से जुड़ा है। विकास खंड गगरेट के गुगलैहड़ गांव में स्थित ठाकुर स्टोन क्रशर के संचालकों ने उनके क्रशर के ड्राइवरों को धमकाने व जेसीबी व टिप्पर में कोई पदार्थ डालकर उन्हें सीज कर देने के आरोप लगाकर अमरीश राणा व अन्य के खिलाफ गगरेट पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि इससे पहले भी अमरीश राणा एक दो स्टोन क्रशर संचालकों को जबरन उगाही के लिए दवाब डाल चुका है और पेसे न देने की सूरत में जान से मारने की धमकी तक दे चुका है। गगरेट पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ठाकुर स्टोन क्रशर गुगलैहड़ के मालिक कुंवर संदीप सिंह द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि 12 अप्रैल को अमरीश राणा अपने साथियों के साथ सोमभद्रा नदी के तटबांध पर आया और माइनिंग कार्य में लगे उनके कर्मचारियों को डरा-धमका कर चला गया। 15 अप्रैल रात्रि करीब दस बजे अमरीश राणा अपने साथियों के साथ सोमभद्रा नदी के तट पर आए और वहां पहले से क्रशर के लिए स्टाक से माल भर रहे उनके कर्मचारियों जेसीबी चालक शिव कुमार व टिप्पर चालक संजय राणा को रोककर धमकी दी कि जेसीबी व टिप्पर लेकर उनके साथ चलो। आरोप यह भी है कि अमरीश राणा ने हाथ में दराट लहराते हुए कहा कि अगर साथ नहीं चले तो जान से मार दूंगा। जिस पर जेसीबी व टिप्पर चालक अमरीश राणा के कहने पर अपने वाहन सोमभद्रा नदी के बीच ले गए। अमरीश राणा व उसके साथियों ने जेसीबी व टिप्पर के इंजन में कोई पदार्थ डाला और जेसीबी व टिप्पर के टायरों की हवा निकाल दी और चालकों को धमकी देकर वहां से चले गए। जिसके बाद जेसीबी व टिप्पर स्टार्ट होना बंद हो गए। कुंवर संदीप सिंह का आरोप है कि इससे पहले भी अमरीश राणा उसे व श्री साईं स्टोन क्रशर बढेड़ा राजपूतां के रोहित मेहता को पैसे न देने की सूरत में गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दे चुका है।
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अमरीश राणा व उसके साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी शांत माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
