– नहर में मिला था युवक का शव
मुरैना, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पिछले दिनों दिमनी थाना क्षेत्र के महेबा का पुरा गांव की नहर में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक एक युवक व उसकी दो महिला मित्रों ने मिलकर युवक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। हत्या की वजह युवक द्वारा घर से बीस लाख रुपये नहीं मंगाना था। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों महिलाओं समेत युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 14 दिसंबर को दिमनी थाना क्षेत्र के महेबा का पुरा गांव की नहर में अभिषेक लोधी पुत्र पदम सिहं लोधी निवासी परदू का पुरा पोरसा का शव मिला था। अभिषेक ग्वालियर में गोला का मंदिर क्षेत्र में किराए से कमरा लेकर पीजीडीसीए की पढ़ाई पढ़ रहा था। वह 12 दिसंबर को लापता हुआ था। परिजनों ने 14 दिसंबर को उसकी गुमशुदगी गोला का मंदिर थाने में दर्ज कराई थी। उसी दिन उसका शव रस्सियों से बंधा हुआ नहर में मिला था। उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी।
शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि अभिषेक पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर किसी काजल लोधी नामक लड़की से चेट कर रहा है। काजल ग्वालियर में रहकर पढ़ाई करती थी। पुलिस ने जब काजल का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाला तो उसके तार किसी मुकेश लोधी एवं शशि लोधी से जुड़े। मुकेश लोधी एवं शशि लोधी मुरैना शहर के रामनगर मुहल्ले में रहते थे। पुलिस ने विगत दिवस रामनगर में दबिश देकर वहां से शशि लोधी का पकड़ लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने अभिषेक की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस को यह पता चला कि अभिषेक की हत्या में मुकेश व काजल भी शामिल तो इन दोनों को भी उठा लिया गया। जब इन तीनों के बयान लिए गए तब पता चला कि अभिषेक की हत्या पैसों के किए की गई थी। इन्होंने बताया कि अभिषेक से पैसे ऐंठने की नीयत से उसे मुरैना के रामनगर मुहल्ले में स्थित किराये के मकान पर बुलाकर डराया-धमकाया और ब्लेकमेल करने का प्रयास किया। अभिषेक से इन लोगों से कहा कि वह अपने घर से बीस लाख रुपये मंगाए। परंतु जब अभिषेक ने मना कर दिया तो इन लोगों ने तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद तीनों ने रस्सी से उसके पैर बांधे तथा आंखों पर पट्टी बांधकर 13 दिसंबर की रात को शाव को नहर में फेंक दिया था।
हत्या के बाद भी अभिषेक के परिजनों से मांगे पांच लाख रुपये: अभिषेक की हत्या करने के बाद भी हत्यारों ने उसके परिजनों से पांच लाख रुपये मांगे थे। यह रुपये हत्यारों का नाम बताने एवं हत्या की वीडियो रिकॉडिंग देने के नाम पर मांगे थे। व्हाट्सऐप के माध्यम से हत्यारों ने लिखा था कि ये जो करवाया है वह परदू पुरा का आदमी है। अगर तुझे उसका नाम पू्रफ चाहिए, इसी फोन में सारी जानकारी है, ये सक क्यूं किसलिए हुआ है वीडियो रिकॉडिंग है। पुलिस में दम नहीं जो तेरे लड़के के मौत के घाट उतारने वालों का पता लगा ले। एक हजार किलोमीटर दूर निकल गए। अगर तुझे अपने लड़के के साथ जो कुछ हुआ और जिसने करवाया उसका नाम जानना है तो 5 लाख डाल दे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा