CRIME

20 लाख रुपए मूल्य की जेवरात व कपड़े की चोरी ,जांच में जुटी पुलिस

बिखरे समान

नवादा,25 फरवरी (Udaipur Kiran) । नवादा नगर थाने के सिसवा गांव में अपराधियों ने सुल्तान सिंह के घर से जेवरात सहित 20 लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिए । गृह स्वामी सुल्तान सिंह जब मंगलवार को अपने छत पर चढ़े तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है तथा रूम के सारे सामान बिखरे हुए पड़े हैं।

गृह स्वामी सुल्तान सिंह ने बताया कि नीचे के कमरे में हमारा सारा परिवार रहता था। छत पर बने कमरे में उनका भतीजा रहता था ।जो सरकारी नौकरी बाहर में कर रहा है ।जब मंगलवार को छत पर चढ़े तो देखें कि कमरे का ताला टूटा हुआ है तथा अलमारी से सामान बिखरा पड़ा हुआ है ।उन्होंने बताया कि अलमारी में 20 लाख रुपये मूल्य का सोने का जैवरात रखा हुआ था ।कुछ कपड़े भी गायब बताए जाते हैं ।

घटना की सूचना नगर थाना को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र बोस ने बताया कि इस कदर की घटना मेरे याद से सिसवा में पहली घटना हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top