नालंदा, 3 मई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत साईडीह गांव में एक महादलित युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान गांव के श्री मांझी के 25 वर्षीय पुत्र शंकर मांझी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पावापुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक के परिजन ने बताया कि शंकर मांझी पिछले 5-6 वर्षों से अपने ससुराल, नवादा जिले के एक गांव में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। वह चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करता था। दो दिन पहले वह अपने पैतृक गांव साईडीह आया हुआ था। शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे पावापुरी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत बीमारी से प्रतीत हो रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत बीमारी से हुई है किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से या फिर यह कोई आपराधिक घटना है।ग्रामीणों के अनुसार शंकर को बेहोशी की हालत में देखा गया था जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। युवक की मौत से गांव में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
