CRIME

होटल के कमरे में युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Found dead

सोलन, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के बीचों – बीच बने होटल के कमरे में रविवार को एक युवक मृत पड़ा मिला है । पुराने उपायुक्त चौक से महज कुछ दूरी पर राजगढ़ में स्थित होटल के.के. में शनिवार को एक युवक ने कमरा किराए पर लिया था । लेकिन रविवार सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया तो होटल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय पार्षद की मौजूदगी में दरवाजा खोला और देखा कि युवक मृत पड़ा है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है । वार्ड नम्बर 6 की पार्षद रेखा साहनी ने कहा कि दरवाजा खोलने पर कमरे में मृत पड़े युवक के पास सिरिंज व बीड़ी बंडल पड़े मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि शायद युवक ने कोई नशा किया जिसकी ओवर डोज से उसकी मृत्यु हुई है ।वहीं, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान 31 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है , जो राजगढ़ जिला सिरमौर का निवासी था । उन्होंने कहा कि मृतक के सम्बंध में राजगढ़ पुलिस से सम्पर्क करने पर मालूम पड़ा है कि उसकी गुमशुदगी की पहले से शिकायत दर्ज है । उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत का पता चल सकेगा । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top