
पूर्वी सिंहभूम, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्वी सिंहभूम के साकची थाना क्षेत्र के टैंक रोड के पीछे स्थित प्रसिद्ध छगनलाल दयाल ज्वेलरी शॉप में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की बीती देर रात अचानक मौत हो गई।
सिक्योरिटी गार्ड रोज की तरह ड्यूटी पर तैनात था। रात के समय अचानक उसे बेचैनी महसूस होने लगी। इस दौरान वह राहत पाने के उद्देश्य से दुकान से बाहर गली में टहलने लगा। इसी बीच वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना साकची थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। प्राथमिक रूप से यह मामला हार्ट अटैक या किसी स्वास्थ्य समस्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
