
भागलपुर, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के कैरिया पंचायत के सौर गांव स्थित एमजीआर रेल लाइन पुल (संख्या-16) के नीचे से शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सुबह टहलते समय शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
कहलगाँव थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रसलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी भोलसर निवासी स्व. धनंजय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राबिन कुमार के रूप में हुई है। युवक के सिर और चेहरे को पत्थर से कुचला गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के परिजन ने बताया कि एकचारी गांव में इन दिनों नौ दिवसीय विष्णु यज्ञ और मेला का आयोजन चल रहा है। बीते गुरुवार की शाम राबिन मेला देखने निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। अनहोनी से डरे परिजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दो दिन पूर्व राबिन का गांव में किसी व्यक्ति से विवाद भी हुआ था और आशंका है कि उसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गयी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
