हरिद्वार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव अभियान के अन्तर्गत जिन्दगी को हां-नशे को ना के तहत लोगों को शपथ दिलाई गई। शपथ व नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए लोगों को जागरुक किया गया।
नशा मुक्त शहर-नशा मुक्त गांव व जिंदगी को हां-नशे को न अभियान एंव ऑपरेशन नई किरण को सफल बनाने के लिए गुरुवार काे पंचायत घर श्यामपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती की उपस्थिति में थाना श्यामपुर पुलिस ने नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में नशे की रोकथाम के सम्बन्ध में नशा मुक्त शहर नशा मुक्त गांव के सम्बन्ध में चर्चा की गई व गांवो में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी अवगत कराया।
बालक, बालिकाओं को आपरेशन नई किरण के सम्बन्ध में नशे से पीडि़त व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडने व नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिस पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त गौरा शक्ति एप, उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप एवं साइबर अपराध, धोखाधड़ी, यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला