-8 वर्ष पूर्व भी चोरी का हो चुका हैं असफल प्रयास, अब तक तीन बैंकों को बनाया निशाना
अनूपपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के करन पठार थाना अन्तर्गत ग्राम तुलरा में मंगलवार की रात्रि दो चोरों ने बैंक का ताला तोड़ते हुए वाहन चोरी करने का प्रयास किया। ताला तोड़ने के साथ वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को भी उन्होंने तोड़ दिया। साथ ही अलार्म सिस्टम को भी तोड़ने की काेशिश की।
बैंक के सर्विलांस सिस्टम से जानकारी सुरक्षा एजेंसी को होने पर पुलिस और बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। रात्रि लगभग 3 बजे पुलिस और बैंक का स्टाफ मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। दो आरोपित रेनकोट पहने और चेहरा ढंककर बैंक परिसर में पहुंचे, चाेरों ने पहले बैंक के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा। इसके बाद ताले को तोड़ते हुए बैंक के भीतर प्रवेश करने के साथ ही वहां लगे हुए अलार्म सिस्टम को तोड़ने का प्रयास किया। साथ ही कैश काउंटर के दराज खोलकर उन्हें चेक किया, लेकिन वह खाली निकाला। पकड़े जाने के डर से चाेर फरार हो गए।
डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित टीम पहुंची-
करन पठार थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात्रि लगभग 3 बजे मामले की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर देखा तो बैंक का ताला टूटा हुआ था लेकिन आरोपित वहां से फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज देखने पर दो लोग दिखाई पड़ रहे हैं। घटना की सूचना के पश्चात शहडोल से फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं डाग स्क्वाड सुबह मौके पर पहुंच कर जांच कर रहीं हैं। बैंक किराए के एक मकान में संचालित है जहां समीप ही किराएदार भी रहते हैं। रात्रि में बैंक में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं रहता है। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज तथा मौके पर की गई जांच के आधार पर अज्ञात आरोपिताें के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
8 वर्ष पूर्व भी हो चुका हैं असफल प्रयास-
सेंट्रल बैंक शाखा बेनीबारी तथा बिजुरी कॉलरी में भी चोरी का प्रयास हो चुका है। दोनों ही स्थानाें से चाेर कुछ भी समान नहीं ले जा सके। वहीं इसी शाखा 8 वर्ष पूर्व भी चोरी का असफल प्रयास हो चुका हैं।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी बैंक प्रबंधकों की बैठक ली थी जिस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये थे। साथ ही बिजुरी में सेंट्रल बैंक का संचालन जर्जर भवन में होने पर भवन को बदलने की बात कही थी। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है, जल्द ही चाेराें काे पकड़ा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला