West Bengal

वन विभाग क्वार्टर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

डुआर्स, 03 मार्च (Udaipur Kiran) । मदारीहाट में वन विभाग के क्वार्टर के अंदर सोमवार सुबह एक महावत के परिवार के तीन सदस्यों की अस्वाभाविक मौत से हड़कंप मच गया। मृतकों के नाम रवि उरांव (30), उनकी मां बेबी उरांव (52) और बड़ा बेटा विवेक उरांव (13) शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मदारीहाट के सायलामंडल इलाके का निवासी विनोद उरांव वन विभाग में महावत का काम करते थे। वह और उनका परिवार अपने सबसे बड़े बेटे विवेक उरांव की पढ़ाई के लिए मदारीहाट रेंज कार्यालय के क्वार्टर में रहते थे।

सूत्रों के अनुसार, विनोद का परिवार छह सदस्यों का था जिसमें उनकी पत्नी, मां, दो बेटे और भाई रवि शामिल थे। उनका सबसे बड़ा बेटा विवेक मदारीहाट के एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ रहा था।

विनोद उरांव ने बताया कि 2014 में काम करते समय उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। पिता की नौकरी उसके भाई को मिलने की बात थी। इसके लिए वे कई बार कोलकाता तक भी गए। लेकिन दस साल बाद भी नौकरी न मिलने से मेरा भाई उदास हो गया। रविवार रात रवि उरांव ने अपनी सारी किताबें लीं और अपने घर के पीछे उन्हें आग लगा दी। हालांकि विनोद ने अपने भाई को हार न मानने की सलाह दी, लेकिन वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था। रात को उन्होंने साथ मिलकर मछली और चावल खाया और सो गए।

पड़ोसियों के अनुसार, उनके परिवार में कोई विवाद या अशांति नहीं थी। विनोद उरांव सोमवार सुबह वन विभाग में ड्यूटी पर गए थे। अपनी पत्नी से यह दुःखद समाचार पाकर वह तुरंत घर आए। उन्होंने देखा कि भाई रवि फंदे पर लटका हुआ है। उसकी मां और बेटा फर्श पर मृत पड़े हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top