CRIME

मीरजापुर : पेट्रोल पंप पर डकैती, पुलिस जांच में जुटी

मीरजापुर : पेट्रोल पंप पर डकैती, पुलिस जांच में जुटी

मीरजापुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार सुबह लगभग 4 बजे मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर डकैती की वारदात सामने आई। दो अज्ञात बदमाशों ने अवैध तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लालगंज पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज और अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल के साथ-साथ बदमाशों के आने-जाने के रूट का डेटा प्राप्त कर लिया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

पुलिस ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमें गठित की हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में हाल-फिलहाल ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी और सुरक्षा टीमें पहले से सतर्क थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि इन्हीं दोनों बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक के थाना औराई क्षेत्र में स्थित दूसरे पेट्रोल पंप पर भी डकैती का प्रयास किया था। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूरी तत्परता से प्रयासरत है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top