Uttrakhand

शुगर मिल कर्मचारी के घर पर बदमाशोंने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के बदमाशों और चोरों का कहर बढ़ता जा रहा है। लक्सर में आए दिन चोरी व तमंचे के बल पर आमजन को डराना धमकाना आम बात हो गई है। आमजन दहशत के माहौल में जी रहे हैं। ताजा मामला ढाढेकी गांव से सामने आया है, जहां पर कार से आए बदमाशों ने एक ग्रामीण के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। बदमाशों की यह करतूत ग्रामीण के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन में लग गई है।

ढाढेकी गांव निवासी चंद किरण पुत्र छतर सिंह ने बताया कि वह इकबालपुर शुगर मिल में कार्य करता है। गुरुवार की रात्रि में वह ड्यूटी पर था और घर पर पूरा परिवार सो रहा था। सुबह चार बजे एक कार उनके घर के बाहर रुकी, जिसमें से दो बदमाश तमंचा लेकर उतरे और मकान के मेन गेट पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए।

यह घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में केद हो गई। चंद किरण ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला का कहना है कि पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। गोली चली है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top