CRIME

डीसी शिमला के नाम पर बना दिया फ़र्ज़ी व्हाट्सएप अकाउंट, जांच में जुटी पुलिस

Fake account

शिमला, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य में साइबर अपराधी अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि वह आम जनता को छोड़ राज्य सरकार के अफसरों को भी अपने निशाने पर ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला में सामने आया है, जहाँ शातिरों ने वाट्सअप पर शिमला के डीसी अनुपम कश्यप का ही फेक अकाउंट बना डाला। माना जा रहा है कि शातिरों ने धोखाधड़ी के मकसद से यह हरकत की है।

दिलचस्प बात यह है शातिरों ने बाहरी देश के एक मोबाइल नम्बर पर शिमला के डीसी अनुपम कश्यप की फोटो लगाई है। वाट्सअप नम्बर के साथ बकायदा शिमला व अनुपम कश्यप लिखा गया है। प्रोफाइल में बिज़निस अकाउंट के साथ इसे श्रीलंका का नम्बर दर्शाया गया है। डीसी शिमला के नाम के इस फ़र्ज़ी वाट्सअप अकाउंट ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी हैरत में डाल दिया है।

बहरहाल डी.सी.शिमला ने इस मामले को पुलिस को प्रेषित कर दिया है। जिला प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि अगर आपको भी किसी तरह का मैसेज आता है तो कृपया करके झांसे में न आए और अकाउंट को तुरंत रिपोर्ट करें।

शिमला पुलिस डीसी अनुपम कश्यप के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट खोलने में शामिल जालसाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। बता दें कि कुछ माह पहले डीसी शिमला अनुपम कश्यप के पिता एचएन कश्यप के नाम से सोशल मीडिया फ़र्ज़ी अकाउंट बना था। इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top