Haryana

झज्जर:कार में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

थाना सदर झज्जर

झज्जर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला में कलानौर रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक कार में एक युवक मृत अवस्था में मिला। वह जिला जींद का था, लेकिन पिछले कुछ समय से झज्जर में एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। झज्जर सदर थाना पुलिस को रविवार देर रात राहगीरों से सूचना मिली कि कलानौर रोड स्थित मंदिर के निकट सड़क किनारे खड़ी एक कर में एक युवक मृत अवस्था में है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पंचनामा तैयार करके झज्जर से बुलाए फॉरेंसिक विशेषज्ञों से भी जांच करवाई गई जिन्होंने आवश्यक सुबूत जुटाए। मृतक की पहचान के लिए उसके कपड़ों में मिले कागजातों और कार में मिले दस्तावेजों को खंगाला गया। जिनके आधार पर युवक की पहचान जींद जिला के गांव मोरखी के प्रदीप के रूप में हुई। पूछताछ से पता चला कि प्रदीप कुछ दिन से झज्जर में ही एक किराए के घर में रहता था।

वह रात के समय कलानौर रोड स्थित मंदिर के पास किन परिस्थितियों में क्यों पहुंचा और उसकी मृत्यु किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को सामान्य अस्पताल झज्जर के शव गृह में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके बयानों, प्राथमिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top