Delhi

गोकुलपुरी हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में सोमवार रात प्रेम-प्रसंग से नाराज भाइयों द्वारा बहन के प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या

करने के मामले में पुलिस टीम अन्य आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके बेटे के ऊपर चार लोगों ने हमला किया था।

मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को भी पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में कर लिया है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक जांच में दो ही आरोपित सामने आए है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान अगर किसी ओर की भूमिका सामने आयेगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक हिमांशु की मां लक्ष्मी ने आरोपितों के खिलाफ फांसी की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात गोकुलपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को चाकू मार दिया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीपुलिस ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान हिमांशु उर्फ चीकू (19) के रूप में हुई। पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपित भाई साहिल (22) और शाहरुख (19) को गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top