
भागलपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रेमी जोड़े का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दिल्ली में शादी कर लौटे प्रेमी जोड़े का अपने परिजन से आमना-सामना होते ही इलाके में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि मौसम कुमारी नाम की युवती करीब एक साल पहले अपने प्रेमी अजय के साथ घर छोड़ दिल्ली चली गई थी। वहां दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली।
शहर लौटने के बाद लड़की के परिजन भड़क उठे और जबरन उसे घर ले जाने की कोशिश करने लगे। लेकिन लड़की ने परिजनों के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया और प्रेमी अजय के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। मौके पर पहुंची मोजाहिदपुर पुलिस ने स्थिति संभाली और दोनों को थाने ले आई। मौसम कुमारी का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अजय से शादी की है। वहीं अजय ने भी दोनों के बीच सच्चे प्यार का हवाला दिया है। हालांकि लड़की के चाचा राजीव कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनकी भतीजी अभी नाबालिग है और उसे बहला-फुसलाकर भगाया गया है। प्रेमी जोड़ा इस वक्त थाने में है। पुलिस मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
