Maharashtra

घर में फंदे पर लटके मिले मां और 3 बेटियों के शव, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई, 03 मई (Udaipur Kiran) । ठाणे जिले के भिवंडी शहर स्थित फेने गांव में एक घर में मां और उसकी तीन बेटियों के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को इंदिरा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कृष्णदेव खराडे ने बताया कि शनिवार को सुबह महिला का पति लालजी बनवारी लाल भारती नाईट शिफ्ट काम करके घर लौटा तो उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पड़ोसी घर के सामने जमा हो गए और घर का दरवाजा तोड़ दिया गया। घर में लालजी की पत्नी और तीन बेटियों के शव छत में लगे पंखे और लोहे के रॉड से लटके मिले। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मृतकों की पहचान पुनीता (32) , नंदिनी (12), नेहा (7) और अनु (4) के रुप में की गई है। पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top