Bihar

युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर मौजूद लोग

भागलपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के अनादीपुर गांव के बहियार से गुरुवार को एक व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। आशंका जताया जा रहा है कि मृतक के गले में गमछा बांधा गया। जिससे दम घुटने से उस व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है।

मौके पर डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी हुई है। उधर इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जल्द घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की ही। उधर घटना के बाद से मृतक की पत्नी बिंदु देवी दो छोटे-छोटे बच्चे रूबी और अन्य परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top