सोनीपत, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के खरखौदा की अनाज मंडी में एक युवक ने क्रेटा कार से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने
की कोशिश की। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता
विकास, जो झज्जर के जसौर खेड़ी का रहने वाला है और खरखौदा अनाज मंडी की दुकान नंबर
21 पर काम करता है, ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह दुकान के बाहर खड़ा था। इसी
दौरान एक सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार युवक ने गाड़ी का शीशा खोलकर हवाई फायर किया।
घटना
की सूचना मिलते ही एएसआई विजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिकायतकर्ता
के बयान के आधार पर दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मौके से एक खाली खोल बरामद
किया गया, जिस पर 7.62×25 एसवी अंकित था। पुलिस
ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और क्रेटा कार की तलाश कर रही है।
इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
