CRIME

पुलिस मुठभेड़ : जेलर के दो और हमलावर गिरफ्तार

घायल बदमाश को उपचार के लिए ले जाती पुलिस

एक के पैर में लगी गोली,दूसरे ने किया समर्पण

झांसी, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीते दिनों जेलर पर हमला करने के आरोप में फरार चल रहे दो आरोपियों को स्वाट और नवाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि दूसरे के समर्पण के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बचे हुए फरार आरोपियों नदीम और अशरफ की तलाश में पुलिस टीम ने बजरंग कॉलोनी के पास जंगल में छापा मारा। इस दौरान दोनों आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अशरफ के पैर में गोली लग गई और नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि बीते दिनों नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड पर जेल में बंद कुख्यात अपराधी कमलेश यादव के इशारे पर उसके बेटे और उसके साथियों ने जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता व एक अन्य सिपाही पर हमला करते हुए उनका हाथ तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस पहले ही कमलेश यादव के पुत्र समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

ये हुई बरामदगी

पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके अपराधिक आंकड़ों का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। झांसी पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराध के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top