Haryana

गुरुग्राम: सडक़ पर गड्ढों को भरवाकर पुलिस ने वाहन चालकाें की राह की आसान

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम में सडक़ पर बने गड्ढे भरते यातायात पुलिसकर्मी।

गुरुग्राम, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने मंगलवार काे सडक़ों पर बने गड्ढों को भरवाकर वाहन चालकाें को हो रही परेशानी को दूर किया। पुलिस के इस काम की वाहन चालकों व अन्य लोगों ने भी सराहना की।

सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेन्द्र कौर की देखरेख में यातायात निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक रामकिशन, निरक्षक राजेश कुमार, आरएसओ टीम व यातायात पुलिस कर्मचारियों ने सुभाष चौक, अंजुमन मस्जिद टी प्वाइंट, जेड चौक, नजदीक इफको मैट्रो स्टेशन, कन्हई चौक और साऊथ सिटी-2 सडक़ पर बने गड्ढों को भरवाया। इन स्थानों पर गहरे गड्ढे हो रखे थे, जिस कारण यातायात धीमी गति से चलता था। इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों के साथ अप्रिय घटना भी घट सकती थी। जिस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस में तैनात यातायात निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक रामकिशन, राजेश कुमार, यातायात पुलिस कर्मचारियों व आरएसओ की मदद से सडक़ पर बने इन खतरनाक गड्ढों को रेडीमिक्स (रोड़ी-कंक्रीट) मैटीरियल से तुरन्त भरवाया गया, ताकि वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से बचाया जा सके। यातायात पुलिस गुरुग्राम ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अपने पास रेडीमिक्स रोड़ी-कंक्रीट मैटीरियल बैग ले रखें है, ताकि जरूरत पडऩे पर इनका इस्तेमाल करके यात्रियों की सुविधा अनुसार गड्ढों को तुरन्त भरवाया जा सके।

यातायात पुलिस गुरुग्राम ने इन सभी गड्ढों को भरवाकर वाहनों में मानो जैसे रफ्तार ही भर दी हो। सभी गड्ढे को भरवाने के बाद वाहनों का संचालन अधिक सुगमता से कराया जा रहा है। इससे वाहन चालकों का समय और तेल खर्च दोनों की बचत होगी। यातायात पुलिस ने इन गड्ढों को भरवाकर सराहनीय कार्य किया है। राहगीरों/वाहन चालकों ने इस अनूठे कार्य करने के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम की सराहना और काफी तारीफ की।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top