CRIME

पुलिस ने चंद घंटे में चोरी का किया खुलासा, चाची ही निकली मुख्य आरोपित

चोरी के आरोप में गिरफ्तार बबली

बिजनौर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । आज पुलिस में उसे समय हड़कम्प मच गया जब सूचना मिली कि थाने से पीछे ग्राम अलादीन के घर से लाखों के आभूषण चोरी हो गए हैं। सूचना मिलने पर गुरूवार की शुबह ही थाना प्रभारी अमित कुमार, एस आई व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना का बारीकी से निरीक्षण कर पीड़ित की तहरीर के आधार पर खोजबीन की। कुछ घंटे में ही पुलिस टीम ने चोरी का खुलासा करते हुए पीड़ित की चाची को ही धर दबोचा तथा उसके पास से चोरी हुए आभूषण भी बरामद कर लिए। महिला को जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अरुण कुमार पुत्र जसंवत सिंह निवासी अलादीनपुर जो पुलिस विभाग सीतापुर में तैनात है जबकि उसकी पत्नी मायके गई हुई है। इसलिए उसके कमरे में ताला लगा हुआ है। लेकिन आज तड़के परिजनों ने ताला टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो अरुण की पत्नी के कीमती आभूषण चोरी हो गए हैं। उनके भाई हेमंत से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू की तो अरुण की चाची बबली पत्नी रणवीर पर संदेह हुआ। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो बबली ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके पास से चोरी हुए आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं। बबली ने बताया उनके पति पर तमाम कर्ज है, इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने यह अपराध किया। पुलिस ने आरोपी बबली को सम्बंधित धारा में जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top