CRIME

पुलिस ने एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को किया नष्ट

जब्त समान

नवादा,28 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के रजौली थाना क्षेत्र में शराब के खिलाफ रजौली पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस की ओर से शराब तस्करी,बिक्री व निर्माण की सूचना पर लगातार कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में पुलिस ने धमनी पंचायत के बुढ़ियासाख के जंगल में शुक्रवार को एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को एसआइ पवन कुमार एएसआइ जय शंकर पाण्डेय ने नष्ट किया है। साथ ही शराब बनाने वाले कई उपक्रम को पुलिस ने जप्त किया है। जावा महुआ घोल को नष्ट करने के दौरान में पुलिस में 10 लीटर देशी महुआ शराब को बरामद किया है।

प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शराब बनाने वाले धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।रजौली पुलिस के द्वारा शराब को लेकर भारी मात्रा में छापेमारी अभियान चलाया था।जिसमें शराब भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ था।छापेमारी अभियान से शराब धंधेबाज में हड़कंप मचा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top