CRIME

पुलिस ने गया में नाै एकड़ पर लगी अफीम की फसल की नष्ट

पटना, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

राज्य के गया जिले में नक्सलियों-माफिया संयुक्त रूप से की जा रही अफीम की खेती पर पुलिस

लगातार शिकंजा कस रही रही है। पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया है। गया पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत नाै एकड़ पर लगी अफीम की फसल को नष्ट की है।

एसएसपी के निर्देश पर जिले में नक्सलियों के विरुद्ध अफीम बिक्री, भंडारण एवं अवैध मादक पदार्थ के कारोबार-धंधे में संलिप्त तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। पुलिस काे जानकारी मिली थी कि जिले में छकरबंधा के कचनार और मल्हारी के जंगल में अफीम की खेती हो रही थी। इस पर पुलिस ने एक अभियान चलाकर कचनार में 3.05 एकड़ और मल्हारी जंगल में 6.28 एकड़ में लगी अफीम खेती नष्ट कर दी है।

स्थानीय पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में घूम-घूम कर अफीम की खेती नहीं करने के लिए आम लोगों को जागरूक कर रही है।आपरेशन क्लीन के तहत सभी संबंधित थाना क्षेत्र में अफीम व्यवसायियों-माफिया के विरुद्ध केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top