हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना पथरी में तैनात कांस्टेबल रविन्द्र सिंह रावत का शुक्रवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि स्व. रविंद्र सिंह रावत मूल रूप से ग्राम बगासी पट्टी बिजलौर पोस्ट सल्ट धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे, जो 2006 में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। स्व. रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और ईश्वर से पुण्य आत्मा को शांति देने एवं इस कठिन समय में परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला