मुंबई, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने के आरोपित वकील फैजान खान को गुरुवार को बांद्रा कोर्ट ने 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई पुलिस मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार करके उसे मुंबई लाई थी। आज उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था।
बांद्रा कोर्ट में मुंबई पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपित से पूछताछ करनी है, इसलिए सात दिनों की कस्टडी दी जाए। इसके बाद फैजान खान के वकील अमित मिश्रा और सुनील मिश्रा ने कहा कि उसका मोबाइल फोन इस घटना से पहले चोरी हो गया था। उनके मोबाइल फोन से की गई धमकी भरी कॉल उनके खिलाफ एक साजिश थी, क्योंकि उन्होंने पहले शाहरुख खान के खिलाफ उनकी फिल्म ‘अंजाम’ (1994) में हिरण शिकार का जिक्र करते हुए मुंबई पुलिस से शिकायत की थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपित को 18 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 नवंबर को एक कॉल आया, जिसमें दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी और 50 लाख रुपये मांगे थे। इसके बाद अज्ञात कॉलर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 (4) और 351 (3) (4) के तहत मामला दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) यादव