बेतिया, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के सीमावर्ती कंगली थाने के पुलिस हिरासत में मंगलवार की सुबह गिरफ्तार शराबी रमेश शर्मा की मौत हो गई। रमेश भेडिहरवा गांव का रहने वाला है। रमेश की मौत पुलिस कस्टडी में होने की खबर मिलते ही भेडिहरवा तथा वंसतपुर समेत इलाके में कोहराम मच गखा।घटना लगभग साढ़े ग्यारह बजे की बताई गई है।
एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम अनि बबन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बोर्डर पर गश्ती के दौरान सीमावर्ती गांव सिधवलिया रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक से शराब के नशे में रमेश समेत बसंतपुर गांव के राजकुमार पटेल व मुन्ना पटेल को गिरफ्तार किया गया था। तीनों को सुबह बेतिया न्यायालय में भेजने की तैयारी की जा रही थी, जिसे लेकर तीनों को हाजत से निकाला गया।तभी रमेश शर्मा जोर से कांपने व लड़खडाने लगा, जिसे लेकर तत्क्षण सीएचसी,सिकटा ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति खराब देख चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया। अन्य दोनों गिरफ्तार शराबियों को न्यायालय उपस्थापन हेतु बेतिया भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि शराब के नशे गिरफ्तार तीनों का मेडिकल जांच सीएचसी,सिकटा में कराया गया, जिसमें रमेश शर्मा में 309 एमजी, राजकुमार में 200 एमजी व मुन्ना में 84 एमजी अल्कोहल पाया गया था।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक