Jammu & Kashmir

कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति पर हमले की पुष्टि नहीं हो सकी- पुलिस

श्रीनगर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति नीलोफर खान द्वारा श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में उनके काफिले पर हमला होने की बात कहने के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कहा कि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

एक्स के माध्यम से श्रीनगर पुलिस ने कहा कि जकूरा के पास कुलपति नीलोफर खान के काफिले पर हमले की पुष्टि नहीं की जा सकी। पुलिस ने कहा कि कल शाम जकूरा के पास कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति पर हमले की रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की जा सकी। घटनास्थल पर गए पुलिस दलों को गोलियों के निशान की पुष्टि नहीं मिली। पूरे इलाके की गहन तलाशी ली गई और बयान की पुष्टि करने वाला कुछ भी नहीं मिला।

पुलिस ने कहा कि आस-पास के लोगों और पास के पुलिस नाके ने भी गोलीबारी की कोई आवाज नहीं सुनी, सिवाय कुलपति के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा कुछ राउंड फायर किए जाने के जिन्होंने कथित तौर पर किसी संदिग्ध के आधार पर सावधानी से फायर किया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

कुलपति खान जो मई 2022 में कश्मीर विश्वविद्यालय में पद संभालने वाली पहली महिला बनीं है ने दोहराया कि उनके काफिले पर गोलीबारी हुई थी जब वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक से लौट रही थीं। उन्होंने कहा कि अब यह पुलिस को तय करना है कि क्या हुआ था।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top