
हरिद्वार, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । शनिवार की सुबह रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के पास मान्या ट्रेडिंग कंपनी में आग लग गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाई प्रेशर वाहन व होज रील की सहायता से आग पर तुरंत काबू पा लिया, जिससे आसपास की दुकानों में आग फैलने से रोकी जा सकी, जिससे एक बड़ी घटना को रोका जा सका। फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
