RAJASTHAN

पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस की आंख, नाक, कान : आईजी

jodhpur

जोधपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जोधपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रूम पुलिस की आंख, नाक और कान है। कंट्रोल रूम का प्रभारी पुलिस अधीक्षक का प्रतिनिधि होता है। वे मंगलवार को एक बैठक लेकर कंट्रोल प्रभारियों से फीडबैक ले रहे थे।

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने पुलिस तंत्र को मजबूत करने की कवायद के लिए जोधपुर संभाग के आठ जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम का फीडबैक लिया। उन्होंने जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर- सिरोही, पाली, बालोतरा और फलोदी के कंट्रोल रूम प्रभारियों से फीडबैक लिया और कहा कि कंट्रोल पुलिस की आंख, नाक और कान होते है। यहां बैठा प्रभारी पुलिस अधीक्षक का प्रतिनिधि होता है। साथ ही प्रभारियों से कहा कि जितना अधिक सूचना तंत्र होगा मजबूत होगा उतना ही अपराध रूक पाएगा। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत करने की भी बात की। पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार आज भारत- पाकिस्तान सीमा के दौरे पर है और गुप्तचर विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक के साथ फीडबैक भी लेंगे। उनके द्वारा सीमा पार से होने वाले अपराधों की समीक्षा बैठक भी ली जाएगी। इस बारे में वे आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top