West Bengal

अलीपुरद्वार में हाथी के हमले में पुलिस कांस्टेबल की मौत 

Elephant

अलीपुरद्वार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । हाथी के हमले में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है। मृतक का नाम सिंटू तिग्गा है। घटना अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण लताबाड़ी इलाके की है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दार्जिलिंग में पुलिस कांस्टेबल के रूप में कार्यरत क्षेत्र के निवासी सिंटू तिग्गा हाल ही में छुट्टी पर दक्षिण लताबाड़ी स्थित अपने घर आए थे। रविवार तड़के बक्सा जंगल की ओर से जंगली हाथियों के समूह बिछड़े एक हाथी इलाके में घुस आया और बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। हाथी आने की भनक लगते ही सिंटू और उसके दो भाई और एक भतीजा घर से बाहर निकल आये और हाथी को खदेड़ने लगे। हाथी उनके सुपारी बागान को नुकसान पहुंचाने लगा। हाथी को खदेड़ने के दौरान सिंटू पर हमला कर दिया और अपने पांव से उसे रोंद दिया। जिससे सिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top