RAJASTHAN

सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत, ड्यूटी से लौट रहा था घर

Accident

जयपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भांकरोटा थाना इलाके में ड्यूटी से घर लौट रहे कांस्टेबल की बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसा शनिवार रात का है। ट्रेलर ओवरस्पीड़ में था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। रविवार दोपहर राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

थानाधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि हादसे में रामस्वरूप (55) निवासी बेगस बगरू की मौत हो गई। वह सीएम सिक्योरिटी के आईबी में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। ड्यूटी ऑफ होने के बाद रात करीब 9:15 बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। कमला नेहरू पुलिया से नीचे उतरते ही पीछे से आए ओवर स्पीड ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रेलर लगते ही रामस्वरूप बाइक सहित रोड पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। उनके गांव बेगस बगरू में रविवार दोपहर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस के कई उच्च अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top