जयपुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थानालूणी पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के पुलिस कांस्टेबल मुन्नाराम को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की एवज में पुलिस हेड कांस्टेबल शम्भू सिंह एवं कांस्टेबल मुन्नाराम दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे है। जिस पर एसीबी की जोधपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल मुन्नाराम को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पुलिस हेड कांस्टेबल शम्भू सिंह की संलिप्तता होने के कारण उसकी दस्तयाबी के प्रयास किये जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran)