गुरुग्राम, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से रविवार को 1930 मीटर की साइबर वॉकथॉन आयोजित की गई। इस वॉकथॉन का शुभारंभ एसीपी साइबर अपराध प्रियांशु दिवान, हरियाणवी गायक एमडी देसी रॉकस्टार और माउंट ओलंपस ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सीईओ मोनिका खन्ना द्वारा किया गया। उन्होंने इस पहल को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने का अभिनव तरीका बताते हुए इसकी सराहना की। इस वॉकथॉन में एयरटेल पेमेंट्स बैंक और स्टैटिक की भी भागीदारी रही।
गुरुग्राम साइबर पुलिस ने माउंट ओलंपस स्कूल, गिव बैक टू-गुरुग्राम और साइबर सिक्योरिटी ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर रविवार सुबह 8 बजे साइबर वॉकथॉन-1930 मीटर फॉर साइबर सेफ्टी आयोजित की। यह फिटनेस और साइबर सुरक्षा जागरुकता को जोडऩे वाला अपनी तरह का पहला अनूठा प्रयास रहा।
1930 मीटर की दूरी को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर-1930 का प्रतीक बनाया गया, जिससे यह दर्शाया जा सके कि यह नंबर साइबर खतरों और धोखाधड़ी से निपटने में कितना महत्वपूर्ण है। इस आयोजन ने एक सुरक्षित और अधिक जागरुक डिजिटल वातावरण को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करते हुए एक साइबर-सुरक्षित समाज के निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाया। प्रतिभागियों ने 1930 मीटर की दूरी तय की, जो साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 का प्रतीक है। वॉक के दौरान विभिन्न इंटरैक्टिव चेकपॉइंट्स ने प्रतिभागियों को साइबर खतरों को पहचानने, व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा करने, और नैतिक ऑनलाइन व्यवहार को बढ़ावा देने की शिक्षा दी।
छात्रों ने वॉकथॉन के दौरान साइबर सुरक्षा पर पोस्टर बनाकर और जनता के सामने प्रस्तुत करके जागरुकता फैलाई। उन्होंने साइबर खतरों से संभावित खतरों को दिखाने के लिए साइबर भूत के रूप में भी कपड़े पहने।
एसीपी साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सभी स्तरों पर सहयोग की आवश्यकता है। आज का वॉकथॉन एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाने की दिशा में प्रभावी कदम है। डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार ने कहा कि साइबर सेफ्टी वॉकथॉन एक अनुस्मारक है कि डिजिटल दुनिया में सुरक्षा जागरुकता से शुरू होती है। आइए अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को सुरक्षित करने और भावी पीढिय़ों को शिक्षित करने के लिए मिलकर ये कदम उठाएं। साइबर सुरक्षा अधिकारी राजीव नंदवानी ने कहा कि जागरुकता बढ़ाना साइबर खतरों के खिलाफ लचीलापन बनाने में पहला कदम है। यह वॉकथॉन डिजिटल युग में प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहने के लिए सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा