Haryana

पुलिस ने साेनीपत में चलाया आपरेशन आक्रमण, 50 आराेपी काबू

9 Snp-2  सोनीपत: गिरफ्तार 5000 के इनामी आरोपी दारा

सोनीपत, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले

में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण चलाया। रविवार

को इस अभियान के तहत 86 पुलिस टीमों और 394 जवानों ने मिलकर आठ नए मामले दर्ज किए और

50 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

इस अभियान के दाैरान पुलिस ने पांच हजार के इनामी आरोपी दारा गढ़ी केसरी निवासी को चोरी के मामले में पकड़ा

गया। बेलजंपर एक आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय से गैरहाजिर रहने पर दबोचा गया।नशीले पदार्थ

जब्त तीन अपराधियों से 47.7 किलो अफीम और 12.9 किलो डोडा बरामद किया। अवैध शराब

की 190 बोतल शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार किए। जुआरियों पर शिकंजा कसते हुए 2 मामलों

में 2 आरोपी गिरफ्तार कर 3520 नकद बरामद किए। एक आरोपी से अवैध हथियार पिस्तौल बरामद

की।

पुलिस

आयुक्त नाज़नीन भसीन ने अपराधियों को चेतावनी दी कि जिला छोड़ें या अपराध, अन्यथा कार्रवाई

के लिए तैयार रहें। वहीं, डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान ने आमजन से अपील की कि किसी

भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें और अपराध मुक्त समाज बनाने में सहयोग

करें। इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक भी

किया। सोनीपत पुलिस का ऑपरेशन आक्रमण अपराधियों पर कड़ा प्रहार साबित हुआ और आगे भी

इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top