कानपुर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव और जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने अतिसंवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया। लोगों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर उत्तेजित होकर गलत कदम न उठाएं। पुलिस का भरसक प्रयास है कि आम जनमानस को सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। उप चुनाव को लेकर किसी से अनावश्यक झगड़ा न करें।
उत्तर प्रदेश में हुई हालिया घटनाओं के चलते कमिश्नरेट पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। वहीं कानपुर में सीसामऊ विधानसभा के लिए उपचुनाव की भी घोषणा हो चुकी है जिसमें आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन सभी के चलते शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय इस विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाकों में कमिश्नरेट पुलिस और पीएसी के जवानों ने पैदल मार्च कर साफ संदेश दिया कि शहर में किसी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके साथ ही अमन पसंद लोगों को सुरक्षा का भी एहसास कराया गया। सद्भावना चौकी से शुरू हुए रूट मार्च में कमिश्नरेट पुलिस के लगभग 100 जवान, एक कंपनी पीएसी के जवान के साथ स्पेशल क्यूआरटी के जवानों ने पैदल मार्च किया।
अफवाहों से दूर रहें लोग
पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना लागू हो चुकी है और आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिसके चलते आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराने और शहर में अमन और कानून व्यवस्था का राज बनाए रखने के उद्देश्य से आज अति संवेदनशील इलाकों से पैदल मार्च निकाला गया है। चुनाव के चलते संवेदनशील इलाकों में खुफिया विभाग को सक्रिय कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस उनकी हर संभव मदद करेगी, लेकिन किसी भी प्रकार की अफवाह में गलत कदम न उठाएं और न ही कानून को अपने हाथ में लें।
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह