Uttar Pradesh

पुलिस कमिश्नर ने कांवरिया रूट का किया निरीक्षण

पुलिस कमिश्नर ने कांवरिया रूट का निरीक्षण करते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता
पुलिस कमिश्नर ने कांवरिया रूट का निरीक्षण करते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास में कांवरिया यात्रा को लेकर पुलिस अफसर संजीदा है। गुरूवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मोहन सराय से वाराणसी की तरफ जाने वाली कांवरिया रूट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांवरियों के लिए सुरक्षित रूट को भी देखा।

उन्होंने कहा कि कांवरिया रूट पर किसी प्रकार का वाहन न चले, सड़क पर बिखरे गिट्टियों की साफ सफाई पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित कांवरिया लेन की बैरिकेडिंग होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एस चिनप्पा, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी सर्वरन, रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह आदि पुलिस अफसर भी मौजूद रहे।

उधर,नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम के सभी सम्बन्धित विभागों के अफसर सावन माह में नगर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कावंड़ियों की सुविधा के लिए व्यवस्था में जुटे रहे। मार्गों पर खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करने के साथ सड़क मरम्मत एवं पैचिंग का कार्य भी हो रहा है। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय ने अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण मार्गों का निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top