RAJASTHAN

पुलिस आयुक्त ने किया जीआरपी का वार्षिक निरीक्षण : जवानों के साथ ली संपर्क सभा

jodhpur

जोधपुर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । जोधपुर राजकीय रेलवे पुलिस का गुरुवार क वार्षिक निरीक्षण जोधपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुआ वार्षिक निरीक्षण दोपहर तक चला। पुलिस आयुक्त द्वारा इस दौरान जवानों की संपर्क सभा लिए जाने के साथ रेलवे पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी भी ली।

राजकीय रेलवे पुलिस का आज वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम जीआरपी लाइन में किया गया। जोधपुर पुलिस कमिश्ररेट के पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के सुबह यहां पहुंचने पर गार्ड ऑफर ऑनर दिया गया, उन्होंने सलामी ली। बाद में जीआरपी के जवानों के साथ संपर्क सभा की और उन्हें मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने लिए प्रेरित किया। जीआरपी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी पुलिस आयुक्त द्वारा की गई।

पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बाद में जीआरपी एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया और बारिकियां को जाना। इसके साथ जीआरपी से लगते तकरीबन दस थानों के थानाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों के साथ अपराध गोष्ठी भी ली। जवानों के संपर्क सभा में उनकी समस्याएं सुनी गई।

पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी में अपराध पर समीक्षा किए जाने के साथ लेखा जोखा भी जाना। कार्यक्रम जीआरपी अधीक्षक अभिजीत सिंह, उपाधीक्षक संदीप, थानाधिकारी जोधपुर की मुक्ता पारिक सहित अन्य जिलों से आए जीआरपी के पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top